कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन

किसान मोबाइल सन्देश

क्रमांक दिनांक सन्देश
1. 21.01.2025 किसान भाइयों को सलाह हैं कि मटर के फूल आते समय हल्की सिंचाई करें। आवश्यकतानुसार दूसरी सिंचाई फलियां बनते समय करनी चाहिए।
2. 14.01.2025 किसान भाइयों को सलाह हैं कि आलू, टमाटर तथा मिर्च में पिछेती झुलसा तथा माहू से बचाव हेतु मैंकोजेब 0.2 प्रतिशत के धेाल का छिडकाव करें।