कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन

किसान मोबाइल सन्देश

क्रमांक दिनांक सन्देश
1. 19.09.2023 किसान भाई वर्तमान में अरहर की फसलों में खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए निदाई-गुड़ाई अति शीघ्र करें । यदि अरहर के खेतों में बारिश के कारण जल जमाव हो रहा हो तो जल निकास की व्यवस्था तुरंत करे ।
2. 15.09.2023 टमाटर, भटा, मिर्च एवं शिमला मिर्च लगाने की तैयारी करें व थायरम १ ग्राम प्रति किलों बीज की दर से उपचारित करें ।
3. 12.09.2023 सितम्बर माह में फसलों पर किट व्याधियों, बीमारी के प्रकोप की सम्भावना अधिक होती हैं । अत: किसान भाई फसलों का सतत निरीक्षण करते रहें ।
4. 05.09.2023 मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए किसान भाइयो को सलाह हैं, कि उच्चहन ढलान युक्त खेतों में कुल्थी एवं रामतिल की बुआई मौसम खुलने के बाद करे ।
5. 01.09.2023 किसान भाई वर्तमान में अरहर की फसलों में खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए निदाई-गुड़ाई अति शीघ्र करें ।